Last modified on 21 जुलाई 2011, at 03:02

नींद / विजय गुप्त

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:02, 21 जुलाई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजय गुप्त |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <poem> अथिर जल में अनिद…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अथिर जल में
अनिद्रित मछलियाँ
बर्राता रह-रह पीपल
बेचैनियाँ ओढ़े नीम
अदबदा कर भागता कुत्ता
सियारों की रुलाई
चौकीदार का बस जागना
और चीख़ना -
सोना नहीं ! सोना नहीं !

पर नींद किसकी आँख में
नींद को दुख हर गया
अपमान नींद को चीर गया
आँख के गोलार्द्ध में
उम्र भर का रतजगा

धुनिए की धुनकी पर
धुन गई नींद
आँख भर आँसुओं में
डूब कर
मर गई नींद ।