Last modified on 21 जुलाई 2011, at 03:13

भाषा / विजय गुप्त

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:13, 21 जुलाई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजय गुप्त |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <poem> धीरे-धीरे गुम हु…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

धीरे-धीरे
गुम हुए
कुछ भाषिक संकेत
अर्द्धचँद्राकार बिन्दी,
अर्द्धविराम, एक हद तक
विसर्ग,
शायद हार जाएगी
खड़ी पाई भी
फुलस्टॉप से
जैसे हार रहा है
पोस्टकार्ड
इ-मेल और मोबाइल से ।

एक दिन,
बाहर हो जाएगा
हलन्त् की तरह उपेक्षित
पोस्टमैन
नहीं आएँगे
प्रेम पत्र
राजी-ख़ुशी,
हारी-बीमारी की चिट्ठी

आएँगे बस,
कम्प्यूटर और मोबाइल स्क्रीन पर
विकलांग भाषा में
कुछ तापहीन संदेश ।