Last modified on 10 जुलाई 2007, at 23:16

प्रजातन्त्र में / मदन डागा

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:16, 10 जुलाई 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मदन डागा |संग्रह=यह कैसा मजाक है / मदन डागा }} तुम मुझे स...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


तुम मुझे

सेठों की तिजोरी का ताला बना

लटका देना चाहते हो !

पर ऎसे तालों पर

मज़दूर की एक चोट हूँ मैं

प्रजातन्त्र में

समझ से दिया वोट हूँ मैं !