Last modified on 22 जुलाई 2011, at 16:29

खोखल अँधेरा / नंदकिशोर आचार्य

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:29, 22 जुलाई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नंदकिशोर आचार्य |संग्रह=बारिश में खंडहर / नंदकि…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


खोखल अँधेरा
कोई एक चेहरा नहीं हैं
कोई चेहरा
उस में से कई चेहरे झाँकते हैं
एक-दर-एक।

पर आखिर जो बच रहता है
वह कोई चेहरा नहीं
सिर्फ अँधेरा है-
सभी चेहरों को अपने में समोता
खिलखिलाता हुआ
खोखर अँधेरा !

(1980)