Last modified on 29 जुलाई 2011, at 09:31

अहसान बिन 'दानिश' / परिचय

Aadil Rasheed (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:31, 29 जुलाई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: अहसान दानिश का जन्म मेरठ के गाँव में एक मजदूर परिवार में हुआ ,आपकी …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अहसान दानिश का जन्म मेरठ के गाँव में एक मजदूर परिवार में हुआ ,आपकी सिक्षा बहुत अधिक नहीं थी आप ने ग़रीबी से लड़ते हुए जो भूक प्यास और परेशानी देखीं उनको शायरी में कहा इसी लिए आपको शायरे मजदूर के उपनाम से भी जाना जाता है आप बाद में पाकिस्तान चले गए जिसका उन्हें अंत समय में बड़ा दुःख हुआ