Last modified on 10 अगस्त 2011, at 19:02

सात हाइकु / जगदीश व्योम

क्यों तू उदास
दूब अभी है ज़िंदा
पिक कूकेगा।

लोक रोपता
महाकाव्य की पौध
लुनता कवि।

बादल रोया
धरती भी उमगी
फसल उगी।

स्वागत हुआ
दूब-धान आया
लोक जीवन।

मरने न दो
परंपराएँ कभी
बचोगे तभी।

नदी बनाता
सोख हवा से नमीं
वृद्ध पहाड़।

छीन लेता है
धनी मेघों से जल
दानी पहाड़