Last modified on 12 अगस्त 2011, at 01:38

तुम्हारे रूप को चाहे भला कहे तो कहे / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:38, 12 अगस्त 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


तुम्हारे रूप को चाहे भला कहे तो कहे
हमारे प्यार को दुनिया बुरा कहे तो कहे

हँसी है आँखों की ऐसी कि आइना भी मात
बस उनको दूध का कोई धुला कहे तो कहे

सही है देखके हमको वे मुस्कुरा बैठे
इसी पे अब जो कोई क्या-से-क्या, कहे तो कहे

बहुत ही सीधे हैं, सादे हैं आप, और आगे
कहेंगे हम तो नहीं, दूसरा कहे तो कहे

हमें तो ख़ूब है मालूम अपनी कमज़ोरी
भले ही हमको कोई देवता कहे तो कहे

गुलाब मिलते हैं हर शख़्स से अपने की तरह
अब उनको कोई बुरा या भला कहे तो कहे