Last modified on 12 अगस्त 2011, at 02:00

परदेदारी भी, बेहिज़ाबी भी / गुलाब खंडेलवाल


परदेदारी भी, बेहिज़ाबी भी
ख़त है सादा तेरा, जवाबी भी

सुब्ह को और शाम को कुछ और
हम नमाज़ी भी हैं, शराबी भी

दिल का ऐसा है एक मुक़ाम जहाँ
काम आती न कामयाबी भी

यों तो मिलता है अजनबी-सा कोई
रंग आँखों का है गुलाबी भी

ले उड़ी दूर तक हवायें, गुलाब
लाख पत्तों ने बात दाबी भी