Last modified on 29 जुलाई 2007, at 22:36

उसी तरह से हर इक ज़ख़्म ख़ुशनुमा देखे / परवीन शाकिर

Lina niaj (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 22:36, 29 जुलाई 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=परवीन शाकिर |संग्रह= }} उसी तरह से हर इक ज़ख़्म खुशनुमा ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


उसी तरह से हर इक ज़ख़्म खुशनुमा देखे

वो आये तो मुझे अब भी हरा-भरा देखे


गुज़र गये हैं बहुत दिन रिफ़ाक़ते-शब में

इक उम्र हो गयी चेहरा वो चांद-सा देखे


मेरे सुकूत से जिसको गिले रहे क्या-क्या

बिछड़ते वक़्त उन आंखों का बोलना देखे


तेरे सिवा भी कई रंग ख़ुशनज़र थे मगर

जो तुझको देख चुका हो वो और क्या देखे


बस एक रेत का ज़र्रा बचा था आंखों में

अभी तलक जो मुसाफ़िर कारास्तादेखे


उसी से पूछे कोई दश्त की रफ़ाकत जो

जब आंख खोले पहाड़ों का सिलसिला देखे


तुझे अज़ीज़ था और मैंने उसको जीत लिया

मेरी तरफ़ भी तो इक पल ख़ुदा देखे


रिफ़ाकते-शब=रातों से दोस्ती; सुकूत=चुप्पी; दश्त=जंगल; रफ़ाकत=दोस्ती; अज़ीज़=प्रिय