Last modified on 8 अगस्त 2007, at 10:25

कछार / स्वप्निल श्रीवास्तव

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:25, 8 अगस्त 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=स्वप्निल श्रीवास्तव |संग्रह=ताख़ पर दियासलाई }} कछार ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


कछार में उड़ते हैं बगुले

झुंड के झुंड

कछार में दूर-दूर तक

लहरा रहे हैं धान जड़हन के खेत


ताल-तल्लैया हैं कछार में

उनके ऊपर बोल रही है

टिटिहिरी


मजूरों के सिर पर बोझ है

उनके सिर के ऊपर

कलंगी की तरह झूल रही है

धान की बालें


यहीं कछार में मेरा घर है

जहाँ पहाड़ से आती है

चिड़ियाँ

और शहर से छुट्टी लेकर मैं


कछार में दिन-दहाड़े

पड़ती है डकैती

होते हैं कत्ल

हमेशा यहाँ देर से

पहुँचती है पुलिस