Last modified on 30 अगस्त 2011, at 15:00

मुआवजा / श्रीरंग

Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:00, 30 अगस्त 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्रीरंग |संग्रह= }} {{KKCatNavgeet}} <poem> चमकती आँखों वाले हि…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

चमकती आँखों वाले हिंसक भेड़िए
लड़ रहे हैं
पालतू कुत्तो से
दोनों में हो रही है घमासान जंग
चल रहा है घात-प्रतिघात
दो खूंनी नस्लों के बीच
दड़बे में दुबके कबूतर दोनों के निशाने पर हैं ....
भेड़िये और कुत्तों के मालिक
कर रहे हैं वार्ता
युद्ध विराम के लिए
रचे जा रहे हैं संधिपत्र,
देर रात
हुई कुछ मुद्दों पर सहमति
घोषित हुआ युद्ध विराम
पंखो की फड़फड़ाहट
अभी भी सुनायी पड़ रही है
हवा में तैर रहे हैं उजले पंख
वातावरण में चीखें हैं या फिर डकारें ....

रात जो हादास हुआ
दिया जायेगा उसका मुआवजा
दोनों पक्षों को .....।