Last modified on 30 अगस्त 2011, at 15:03

नाकामी / श्रीरंग

Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:03, 30 अगस्त 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्रीरंग |संग्रह= }} {{KKCatNavgeet}} <poem> एक पत्रकार गया बीहड…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक पत्रकार
गया बीहड़ों में
सीमा पार
ली फोटो
बनायी बीडियो फिल्म ......

पी उनके साथ चाय
मग्घे में
लकड़ी के कुन्दे पर बैठकर
खाया आधा तीतर अधपका
बात की
उस बड़ी-बड़ी मूँछों वाले
आतंकवादियों के सरगना से
वह देख आया सब कुछ और ले आया
तस्वीरे भी
पर नहीं देख पायी सरकार
नहीं देख पाये गुप्तचर
नहीं देख पाये सैनिक सिपाही
एक पत्रकार
आता जाता रहा
आतंकवादियों के कैम्प में
पर नहीं जा पाये वहाँ सैनिकों के दस्ते ...।