Last modified on 3 सितम्बर 2011, at 15:09

रिटायर्ड / सजीव सारथी

Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:09, 3 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= सजीव सारथी |संग्रह=एक पल की उम्र लेकर / सजीव सार…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जब मैं जवान था,
हरा था, भरपूर था,
तब हवा मुझे झुलाती थी,
मैं झूम के लहराता था,
मगर उन जर्रों से मुझे,
हमेशा ही रश्क होता था,
जो हवा के पंखों पर बैठकर,
जाने कहाँ से आते थे,
कहाँ को जाते थे,
वो मुझे कई किस्से सुनते थे,
देस परदेस के...

पतझर आया,
मेरा रंग भी पीला पड़ा,
जब शाख से टूटा तो लगा,
जैसे सब खत्म हो गया,
मगर जर्रों ने मुझे थाम लिया,
अब मैं आज़ाद हूँ,
अब मुझे भी हवा,
अपने पंखों पर बिठाकर,
कहीं दूर ले जायेगी....