Last modified on 5 सितम्बर 2011, at 18:56

छल / सांवर दइया

Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:56, 5 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= साँवर दइया |संग्रह= }}‎ {{KKCatKavita‎}} <Poem> लोग कहते हैं त…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

लोग कहते हैं
तू जिन्हें दाँत देता है
उन्हें चने नहीं देता
और जिन्हें चने देता है -
उन्हें दाँत !

पर मुझे तो तूने
दोनों ही दिए, दाँत और चने ।
दीगर है यह बात
कि इन दाँतों से
ये चने चबाए नहीं जाते ।

अनुवाद : मोहन आलोक