Last modified on 7 सितम्बर 2011, at 21:04

आँखों में वीरानी है / रोशन लाल 'रौशन'

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:04, 7 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रोशन लाल 'रौशन' |संग्रह=समय संवाद करना चाहता है / …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आँखों में वीरानी है
चेहरा रेगिस्तानी है

नेता भी मनमौजी है
संसद भी मनमानी है

दरिया-दरिया भेद खुला
मृग-तृष्णा का पानी है

सूरत-सीरत जो कुछ हो
सब जानी-पहचानी है

जीने में सौ ख़तरे हैं
मरने में आसानी है