Last modified on 16 अगस्त 2007, at 22:43

तलाश / रमा द्विवेदी

Ramadwivedi (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 22:43, 16 अगस्त 2007 का अवतरण (रमा द्विवेदी की रचनाएँ)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वर्षों से तलाश थी जिसकी
आज मैंने उसकी अनुभूति की
प्रेम का स्वरूप कैसा होगा
कौन शब्दों में परिभाषित कर सकेगा?
क्या प्रेम गूंगा होता है?
हां येसा प्रेम मैंने देखा है एक रोज़
चुप-चुप सा , गुमसुम सा
पर हंसता -खिलखिलाता सा
न वह कुछ कहता है?
न वह कुछ करता है ?
फिर भी उसका दावा है
कि वह प्रेम करता है ।
प्रेम का कैसा यह अद्भुत रूप है?
प्रेम सच ह्रदय की अनुभूति है ।
आदमी इतना क्यों मजबूर है?
संबंधों के बोझ से क्यों चूर है?
कि प्रेम को भी खुलकर जी नहीं सकता
जिसकी उसे तलाश है ।
१९८७ मे रचित रचना