Last modified on 8 सितम्बर 2011, at 17:34

स्पर्श की गर्मी/ सजीव सारथी

Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:34, 8 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= सजीव सारथी |संग्रह=एक पल की उम्र लेकर / सजीव सार…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैं भीग रहा था,
मगर उसे भीगने से बचा रहा था,
काले कपडे की नन्हीं सी छतरी,
मैंने झुका रखी थी उसकी तरफ़,
आधा बदन भिगो रहा था,
बारिश का पानी,
सूखा बदन जला रही थी –
स्पर्श की गर्मी

गर्दन से होकर, उसके काँधे पर रखा,
मेरा हाथ, उसने हटाया नहीं,
मुसलसल बातें चलती रहीं,
मुसलसल बरसता रहा पानी,
लम्हें जैसे फ़ैल गए थे,
अपनी उम्र जी गए,
उसकी मंजिल आ गयी,
वह शाम का वादा कर चली गयी

शाम तक मेरी सांसों से आएगी,
मिटटी की खुशबू,
शाम तक जिस्म सुलगाएगी
स्पर्श की गर्मी...