Last modified on 8 सितम्बर 2011, at 17:42

पैरों में/ सजीव सारथी

Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:42, 8 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= सजीव सारथी |संग्रह=एक पल की उम्र लेकर / सजीव सार…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

परछाईयों का सफर है जिंदगी,
उगते और ढलते सूरज के इशारों पर,
घटती और फैलती परछाईयाँ,
खेलती अंधेरों और उजालों से आँख मिचोलियाँ,
सुख दुःख को जिंदगी से जोड़ती,
परछाईयाँ....

पैरों में पड़ी जंजीर सी,
कभी कभी मैं सोचता हूँ,
मेरे तलवों तले से निकलता,
ये साया,
मेरा है भी या नहीं,
या फिर मेरे जैसा कोई और है,
जिसने मेरे पैरों में,
सफर बाँध रखा है....