Last modified on 9 सितम्बर 2011, at 16:15

औकात / हरीश बी० शर्मा

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:15, 9 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरीश बी० शर्मा |संग्रह=फिर मैं फिर से फिर कर आता /…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


वह बड़ा दर्पण
अचानक सामने आ गया
नहीं करना चाहता था मैं सामना
कोशिश भी की।
ढांप लिया चेहरा हथेलियों से
फिर भी खुद को देखने का
लोभ संवरण नहीं कर पाया
बढ़ने लगा फासला उंगलियों के बीच
दिखा मैं
कैसे मानता मैं था वह
गलत दिखाने की सजा मिलनी ही थी
अगले ही पल-बिखरा था दर्पण
सच बताने के जुर्म में
मुझे औकात बताने की सजा
हां, मैंने अपनी औकात बता दी।