Last modified on 12 सितम्बर 2011, at 08:52

आत्मबोध / विजय कुमार पंत

Abha Khetarpal (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:52, 12 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजय कुमार पंत }} {{KKCatKavita}} <poem> विश्वासों के छिपे भुज…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

विश्वासों के छिपे भुजंगों ने अब डसना छोड़ दिया है....
रोना मुश्किल ना हो जाये, मैंने हँसना छोड़ दिया है ....

तोड़ दिया है जाल समय का बिसरा कर सब पिछली यादें
ढीले-ढाले संबंधो को मैंने कसना छोड़ दिया है....

रंग बिरंगी दुनिया अक्सर ठहरा देती थी जीवन को
अनुमानों से गढ़े महल में, मैंने बसना छोड़ दिया है...

उम्मीदों के नए नए सुख अब कुछ डिगा नहीं पाते है..
फंसे फंसे से अरमानो में , मैंने फंसना छोड़ दिया है...