Last modified on 15 सितम्बर 2011, at 09:35

घर का धुआँ / निशान्त

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:35, 15 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निशांत |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <Poem> सामने एक घर में उठ रह…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सामने एक घर में
उठ रहा है धुआँ
घरवालों की
आँखों और साँसों के लिए
बुरा ही सही
मुझे तो लग रहा है
बड़ा भला

धुआँ उठ रहा है
तो लगता है
घर में कुछ रंध रहा है
दाल-भात
उत्सव के लिए कोई पकवान
या पशुओं का चाटा-बाँटा

बड़े घरों में कहाँ रहा अब धुआँ
उनकी ख़ुशहाली तो प्रकट कर देती है
उनकी चमक-दमक ही
ग़रीब घरों की तो अब भी
धड़कन है धुआँ