Last modified on 15 सितम्बर 2011, at 14:07

बिटिया हमारी / भारती पंडित

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:07, 15 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भारती पंडित |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <poem> यूं मजबूरियों …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


यूं मजबूरियों का बने ना तमाशा,
दो सिक्कों की खातिर कोई घर न तोड़ो
न तुम जान से खेलो,
ये रिश्तें न छीनो
ये कहता है इंसानियत का तकाजा,
किसी जिन्दगी का उजाला न छीनों

जो जन्मे हैं बेटा तो गूंजे है सरगम
वही घर में बिटिया के आने पे मातम
क्यों माता ही हाथों में धरती है खंजर
ये बिटिया ही तो घर को घर है बनाती
उसी से सुखों का निवाला न छीनों (१)

सुबह तो हुई पर ये कैसा नजारा
कहीं रोती बहुएँ, कहीं मरती बाला
क्यूं बनती हैं नारी सितम का निवाला
है जीने का हक़ तो उन्हें भी है आखिर
किसी से किसी का सहारा ना छीनों (२)