Last modified on 16 सितम्बर 2011, at 11:27

तीर्थयात्रा / नंदकिशोर आचार्य

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:27, 16 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नंदकिशोर आचार्य |संग्रह=बारिश में खंडहर / नंदकि…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


सूज गये हैं पाँव
थकन से टूट रहा है पोर-पोर
धौंकनी-से हाँफते हैं प्राण।

किन्तु हाँफती दो साँसों
और घिसटते दो पाँवों के बीच
गूँजती है आत्मा की विकलता
बहती नदी-सी .......

डूब कर नहाता हूँ थका-हारा
फिर से तरोताज़ा,
नया होता हूँ।

लो, वहीं पर बन गया है तीर्थ !

(1981)