Last modified on 16 सितम्बर 2011, at 13:13

खुल कर / नंदकिशोर आचार्य

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:13, 16 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नंदकिशोर आचार्य |संग्रह=बारिश में खंडहर / नंदकि…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


खुल कर हो रही बारिश
खुल कर नहाना चाहती लड़की
अपनी खुली छत पर।

किन्तु लोगों की खुली आँखें
उस को बन्द रखती हैं
खुल कर हो रही
बरसात में।

(1989)