Last modified on 16 सितम्बर 2011, at 16:52

थार का विस्तार सूना / नंदकिशोर आचार्य

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:52, 16 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नंदकिशोर आचार्य |संग्रह=बारिश में खंडहर / नंदकि…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


थार का विस्तार सूना
दूर तक कोई नहीं पद-चिन्ह
-कभी होंगे भी तो उन पर
छा गई है रेत
उन को कौन अब जाने !

किन्तु इस से नहीं कैसे हो गयी
जो मँडी थी
वह छाप ?
तुम भी, थार,
क्या गये उस को भूल ?
सच कहो, वह कहीं
मन में तुम्हारे गहरे
अंकित नहीं है ?

(1982)