Last modified on 6 सितम्बर 2008, at 01:42

गम रहा जब तक कि दम में दम रहा / मीर तक़ी 'मीर'

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:42, 6 सितम्बर 2008 का अवतरण

गम रहा जब तक कि दम में दम रहा

दिल के जाने का निहायत गम रहा


हुस्न था तेरा बहुत आलम फरेब

खत के आने पर भी इक आलम रहा


मेरे रोने की हकीकत जिस में थी

एक मुद्दत तक वो कागज नम रहा


जामा-ऐ-एहराम-ऐ-ज़ाहिद पर न जा

था हरम में लेकिन ना-महरम रहा