Last modified on 21 सितम्बर 2011, at 12:57

वह बात / नंदकिशोर आचार्य

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:57, 21 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नंदकिशोर आचार्य |संग्रह=बारिश में खंडहर / नंदकि…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


वह बात
पसन्द नहीं थी जो मुझे
चेहरे में तुम्हारे
जब भी तुम हँसतीं
या गुमसुम होतीं
लेकिन जो मैं ने
कभी बतलायी नहीं तुम को
वही बात
अब सब से अधिक सालती है
जब मैं सोचता हूँ
बिना मेरे तुम
गुमसुम नहीं भी हो गर
तो कैसे हँस रही होंगी !
कुछ तो जरूर ही
नापसन्द होगा तुम को भी
चेहरे में मेरे ?

(1991)