Last modified on 5 अक्टूबर 2011, at 03:30

फादर्स डे / राजेश चड्ढ़ा

Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:30, 5 अक्टूबर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= राजेश चड्ढा }} {{KKCatKavita‎}} <poem>आज अचानक पिता की तस्वीर …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आज
अचानक
पिता की तस्वीर को देखते हुए
मैंने मां के सामने स्वीकार किया-
कितने दिन बाद
इस तस्वीर को देर तक देखा है-
ऐसा नहीं है कि पिता स्मृति में नहीं रहे !
कभी उन्हें
अपने से अलग रख कर
मैंने सोचा ही कहां !