Last modified on 11 अक्टूबर 2011, at 16:09

पेरिस / मधुप मोहता

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:09, 11 अक्टूबर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मधुप मोहता |संग्रह=समय, सपना और तुम ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कल, फिर होगी सुबह।
बिस्तर से लिपटी हुई यादों के बीच,
तुम आंखें मलकर जागोगी,
और कोहरा खिड़की के कांच के पार,
तुम्हारे करीब सिमट आएगा।

ओस से पूछोगी तुम, कैसा होता है
भीगकर सराबोर हो जाने का अहसास।
कैसा होता है, एक दबी हुई मुस्कुराहट में छिपा
दर्द का भीगा, भीना, मौन आलिंगन।

उठोगी और दर्पण से पूछोगी
तुम परिचय, उस अपरिचित रहस्य का,
जिससे जीवन का आभास होता है।

पीड़ा के वातायन में सूखते पत्तों में,
लिखी, अस्फुट कविता का स्वर
निमंत्रण देता है मुझे
तुम तक लौट आने का।