Last modified on 29 अक्टूबर 2011, at 14:54

लाश / जय गोस्वामी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:54, 29 अक्टूबर 2011 का अवतरण ('{{KKRachna |रचनाकार=जय गोस्वामी |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <Poem> मिट्टी ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मिट्टी खोद निकाली गई लाश ।
किसका भाई ? किसका पति ? किसका ?
मुँह तोपे सभी रुमाल से
उदास पेड़ के पत्ते ठंडी हवा लग हिलें

वह जो पत्नी है लाश की
ढकने को रोना या कि बदबू
ढकती है मुँह आँचल से

मिट्टी खुदी रिक्त खाई है मुँह बाए

वह क़ब्र खोदी है सरकार ने
अब ख़ुद ही घुस लेट जाने के लिए

बांग्ला से अनुवाद : संजय भारती