Last modified on 29 अक्टूबर 2011, at 15:00

बस्ता / जय गोस्वामी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:00, 29 अक्टूबर 2011 का अवतरण ('{{KKRachna |रचनाकार=जय गोस्वामी |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <Poem> पृथ्वी ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पृथ्वी को पीठ पर लादे यह मैदान पार करता चला
पीठ के बस्ते में है बहुत-कुछ-
बहुत से बच्चों की रुलाई, माँ की झिड़की-
गृहस्थ के घर घुसे चोर का
पैर फिसल गिर पड़ने की आवाज़-
कराह है
मृत्यु-पथगामी का अस्फुट स्वर में बोलना
'मत मार मुझे'

यह मैदान पार हो चला
पीठ की गठरी से उस राह पर
टप-टप ख़ून टपकता जाता-
ख़ून टपकता है पीछे पाँव के, पजामे पर
विराट बस्ते में केवल खड़बड़ हो रहा । लोथड़े सारे
फिर से न हो जाएँ ज़िन्दा !


बांग्ला से अनुवाद : संजय भारती