Last modified on 30 अक्टूबर 2011, at 13:23

पिता / यश मालवीय

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:23, 30 अक्टूबर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=यश मालवीय |संग्रह=कहो सदाशिव / यश मा...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम छत से छाये
जमीन से बिछे
खड़े दीवारों से
तुम घर के आंगन
बादल से घिरे
रहे बौछारों से

तुम 'अलबम 'से दबे पांव
जब बाहर आते हो
कमरे -कमरे अब भी अपने
गीत गुंजाते हो
तुम बसंत होकर
प्राणों में बसे
लड़े पतझारों से
तुम ही चित्रों से
फ्रेमों में जड़े
लदे हो हारों से

तुम किताब से धरे मेज़ पर
पिछले सालों से
आँसू बनकर तुम्हीं ढुलकते
दोनों गालों से
तुम ही नयनों में
सपनों से तिरे
लिखे त्योहारों से
तुम ही उड़ते हो
बच्चों के हाथ
बंधे गुब्बारों से

यदा -कदा वह डॉट तुम्हारी
मीठी -मीठी सी
घोर शीत में जग जाती है
याद अँगीठी सी
तुम्ही हवाओं में
खिड़की से हिले
बहे रस धारों से
तुम ही फूले हो
होंठों पर सजे
खिले कचनारों से