Last modified on 31 अक्टूबर 2011, at 11:54

प्रक्रिया / भारत यायावर

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:54, 31 अक्टूबर 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैं तुम्हारे पास बैठा हूँ
मैं तुम्हारे पास नहीं बैठा हूँ

मैं भटक रहा हूँ जंगल में
जंगल में गुर्रा रहे हैं चीते
चीतों की आँखें लाल हैं
चीतों के पंजे पैने हैं
मैं डर रहा हूँ
मैं बहुत डर रहा हूँ

मैं तुम्हारे पास बैठा हूँ
पर मेरे अन्दर मंडरा रही है एक चील
चील दहशत का नाम है
उसकी चोंच में माँस का एक लोथड़ा है
वह मेरा हृदय है
वह धड़क रहा है
वह तेज़ी से धड़क रहा है

यह मैं कहाँ पहुँच रहा हूँ
कितनी गहराइयों में उतर रहा हूँ