Last modified on 23 नवम्बर 2011, at 01:30

आत्म निर्भर / कुमार सुरेश

Kumar suresh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:30, 23 नवम्बर 2011 का अवतरण (' == खांसी <poem>अनैक्षिक क्रिया है एक और दिलाती है याद ह...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


== खांसी

अनैक्षिक क्रिया है एक
और
दिलाती है याद
हमारा सम्राज्ञय चाहे जितना बड़ा हो
शरीर उससे बाहर ही है
इसकी अप्रिय कर्कश ध्वनि
परिवार को भी करती है आशंकित
यह घोषणा
शरीर के अपनी तरह से
परतंत्र और स्वतंत्र होने की
खासी हमेशा उदास कर देती है
अगर सुन सको तो
सबसे बड़ा धार्मिक प्रवचन है

==