Last modified on 1 दिसम्बर 2011, at 12:59

तुम्हारी गाथा / अर्जुनदेव चारण

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:59, 1 दिसम्बर 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


काया बांधने को लाये
कंगन-डोरे
मन को बांधने लाये
तुम्हारे लिय मोड़
हम
तुम्हें लेने को नहीं आये थे मां
लेने को आये
बेशकीमती दहेज
कपड़े लत्ते
एक जोड़ी जूतियां

तुम्हारी गाथा
मौड़ से लेकर जूतियों तलक
फैली हुई है।

अनुवाद :- कुन्दन माली