Last modified on 1 दिसम्बर 2011, at 16:01

हिमोदय / नंदकिशोर आचार्य

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:01, 1 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नंदकिशोर आचार्य |संग्रह=बारिश में ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


बाँहें उठाये अर्घ्य देते हैं
ऋषियों सरीखे चीड़
दूर उन चोटियों के पार
वह देखो हिमोदय।

बरसती है बर्फ
मौन आशीर्वाद-सी,
प्रसाद-सी।
सब कुछ सामधिस्थ।

कहीं अन्दर बहते सोते-सा नीरव
बजा जाता है
तुम्हारे स्मरण का संगीत।

(1977)