नाम : कृष्ण कुमार ‘नाज़’ जन्मतिथि : 10 जनवरी, 1961 जन्मस्थान : ग्राम कूरी रवाना, थाना छजलैट, जनपद मुरादाबाद, उत्तरप्रदेश, भारत । शिक्षा : एम०ए० (समाजशास्त्र, उर्दू व हिंदी), बी०एड०
साहित्यिक गुरु : स्व० कृष्णबिहारी ‘नूर’ लखनवी पिता : स्व० रामगोपाल वर्मा
प्रकाशित पुस्तकें : 1. ‘इक्कीसवीं सदी के लिए’ ग़ज़ल-संग्रह, 1998 ई.
2. ‘गुनगुनी धूप’ ग़ज़ल-संग्रह, 2002 ई., द्वितीय संस्करण 2010 ई.
3. ‘मन की सतह पर’ गीत-संग्रह, 2003 ई.
4. ‘जीवन के परिदृश्य’ नाटक-संग्रह 2010 ई. लेखन विधाएँ : ग़ज़ल, गीत, नाटक, समीक्षा, साक्षात्कार आदि। विशेष : आकाशवाणी रामपुर द्वारा दो नाटक प्रसारित तथा दर्जन-भर ग़ज़लें एवं गीत भी संगीतबद्ध कराकर प्रसारित कराए गए। संप्रति : शासकीय सेवा निवास : सी-130, हिमगिरि कालोनी, काँठ रोड, मुरादाबाद-244 001 उत्तरप्रदेश, भारत दूरभाष : 0591-2454422. मोबाइल : 99273-76877