Last modified on 9 दिसम्बर 2011, at 15:45

मिठास / रामनरेश त्रिपाठी

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:45, 9 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामनरेश त्रिपाठी |संग्रह=मानसी / र...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

धन की मिठास दान मान की मिठास यश
ज्ञान की मिठास आत्मसुख का विकास है।
धर्म की मिठास दया शिक्षा की मिठास कर्म
प्रणय कलह की मिठास परिहास है॥
बुद्धि की मिठास सुकुमार कल्पना है और
नीरुज शरीर की मिठास सुविलास है।
चाहे वह नर का हो चाहे परमेश्वर का
केवल विरह सच्चे प्रेम की मिठास है॥