Last modified on 19 दिसम्बर 2011, at 12:00

वासन्ती व्यास / रमेश रंजक

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:00, 19 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |संग्रह=गीत विहग उतरा / रम...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ढहने दो छन्द-बन्ध
बहने दो गीत-गन्ध
वर्तुली लहरियों में वासन्ती व्यास ।

खँडहरी हवाओं में
जीना, क्या जीना
आने दो आने दो
फ़रवरी महीना
धूप में नहाने दो पंकिल इतिहास ।

खेतों पर चढ़ने दो
सोने का पानी
हर बग़िया मौसम की
लगे राजधानी
होठों से जुड़ने दो होठों की प्यास ।