Last modified on 19 दिसम्बर 2011, at 12:10

आदमक़द टूटन / रमेश रंजक

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:10, 19 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |संग्रह=गीत विहग उतरा / रम...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक अदद ख़ामोशी
औ’ आदमक़द टूटन
शेष रहा इतना ही धन
बाक़ी सब हो गया हवन ।

ख़ाली हाथों वाले
नीले अक्षांशों में घूमना
दिन का पारा पी कर
रातों के प्रेतों से जूझना
भीतर-भीतर
कच्ची मिट्टी के बर्तन-सा
फूटना

एक छन्द भर आँसू
एक गीत भर तड़पन
शेष रहा इतना ही धन
बाक़ी सब हो गया हवन ।