जाने किन सिरफिरे अभावों में
रद्दी के भाव बिक गए हैं हम
बेमौसम ।
आए थे ताज़े अख़बार-से
सवेरा था
धूप में नहाए तो बुढ़ियाये
निज-निर्मित कुण्ठ के घेरों से
ऊबे तो
अपने अवमूल्यन पर पछताए
सोचा था तैर कर समुन्दर की
लहरों पर नाम लिख गए हैं हम
कितना भ्रम ।