Last modified on 1 जनवरी 2012, at 20:58

मुक्ति / विश्वनाथप्रसाद तिवारी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:58, 1 जनवरी 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विश्वनाथप्रसाद तिवारी |संग्रह=बे...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आगे पा~म्च
और पीछे पाँच
दाहिने एक
और बाएँ एक
वे चल रहे हैं कसे हुए

कुछ लोग जिनकी आँखों पर पट्टी बँधी है
ले जाए जा रहे हैं

आगे बूटों की सधी आवाज़
और पीछे पछुआ में फटे होंठ-सा एक गाँव

यह पतझर का मौसम है शायद
पत्ते झर रहे हैं बेशुमार

एक पेड़ होगा नीम का
और उसके नीचे एक निखहरी चारपाई
जिस पर बाबा बैठे होंगे उदास

वे जानते हैं
जिस दिन वह मरेंगे
मैं नहीं रहूँगा उनके पास

शरीक होना सबसे बड़ी यातना है बाबा
लेकिन मुक्ति क्या है उसके सिवा ?