Last modified on 9 जनवरी 2012, at 01:36

ओठों पर शंख / पुष्पिता

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:36, 9 जनवरी 2012 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

काग़ज़ पर शब्द
जैसे
ओठों पर शंख।

मेरा मन
तुम्हारी स्मृतियों की
जीवन्त पुस्तक ।

ईश्वर ने
हम दोनों में
बचाया है—प्रेम
और हम दोनों ने
प्रेम में ईश्वर… ।