Last modified on 14 जनवरी 2012, at 23:10

बताना कभी / बोधिसत्व

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:10, 14 जनवरी 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बोधिसत्व |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <poem> पौधों...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पौधों ने कब पूछा
पानी नल का है या
बादल का है ।

चींटियों ने कब पूछा
किस खेत के गन्ने का है गुड़
चीनी किस देश के मिल से बनी है
चॉकलेट किस कम्पनी की है ।

रुई ने कब पूछा
धागा बनाओगे,
दीए में जलाओगे या
घाव पर धरोगे ।

आग ने कब पूछा
उसमें क्या जलाओगे
क्या गलाओगे ।

ये कुछ ऐसे सवाल हैं
जो उठे हैं अभी
इसका कोई उत्तर हो
तो बताना कभी ।