Last modified on 22 फ़रवरी 2012, at 09:12

सदस्य:Ravinder Kumar Soni

Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:12, 22 फ़रवरी 2012 का अवतरण

श्रीमान,

मैं आपका सदस्य हूँ |

अबतक अनिलजी की सहायता से मैंने ज़िया फ़तेहाबादी की नज़्में व ग़ज़लें कविताकोश में पोस्ट की हैं |

मैं भी कई बरसों सेउर्दू ग़ज़लें कह रहा हूँ |

मेरी ख्वाहिश है कि मेरी चंद ग़ज़लें भी शामिल हो जाएं | सो भेज रहा हूँ | उम्मीद कि आप इन्हें पसंद फ़रमाएंगे |

नाम: रविंदर कुमार सोनी उपनाम: रवि सोनी जन्म तिथि: ५ अप्रैल १९४४ जन्मस्थान: दिल्ली प्रकाशित पुस्तकें: १) इन सर्च आफ़ टरू हप्पिनेस, २) दी इल्ल्यूमिनेशन आफ़ नालेज, ३) प्लानेट्स एंड देएर योगा फारमेशन्स

मैं ३५ बरस बैंक नौकरी कर १९९९ में रिटाएर हुआ हूँ और दिल्ली शहर में ही रह रहा हूँ |

इंडियन फिलोसोफी और ज्योतिष पर काम कर रहा हूँ और रिटाएर ज़िन्दगी बसर कर रहा हूँ | ज़िया फ़तेहाबादी का ज्येष्ठ पुत्र हूँ | मेरे पिताजी ने ही मुझे सिखाया और बनाया है जो कि मैं अब हूँ | वही मेरे गुरु थे |