Last modified on 23 फ़रवरी 2012, at 08:38

रविंदर कुमार सोनी / परिचय

Ravinder Kumar Soni (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:38, 23 फ़रवरी 2012 का अवतरण (revised)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रविंदर कुमार सोनी का जन्म देहली शहर में ५ अप्रैल १९४४ को हुआ| आपके पिता, मेहर लाल सोनी ज़िया फतेहाबादी उर्दू के मशहूर शायर थे| जब आप हिन्दू हाई स्कूल, मद्रास, के छात्र थे आपने अपने पिता को ही अपना गुरु माना और उनसे ऋग वेद, उपनिषद्, भगवद गीता व भारतीय ज्योतिष शास्त्र का ज्ञान हासिल किया| कॉलेज शिक्षा देहली में पूरी करने के पश्चात बैंक की नौकरी की जहां से १९९९ में ५५ वर्ष की आयु में अपनी इच्छा अनुसार जल्द अवकाश ग्रहण किया और भारतीय दर्शन शास्त्र व ज्योतिष पर काम करना उचित समझा| उर्दू में शेर कहना भी आपने अपने पिता से ही सीखा|