Last modified on 22 मार्च 2012, at 07:46

शेर-15 / असर लखनवी

Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:46, 22 मार्च 2012 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

(1)
यह महवीयत1 का आलम है, किसी से भी मुखातिब हूँ,
जुबाँ पर बेतहाशा2 आप ही का नाम आता है।

(2)
यह सोचते रहे और बहार खत्म हुई,
कहाँ चमन में आशियाना बने या न बने।

(3)
रहा है साबिका3 गम से यहाँ तक, हमनशीं4 मुझको,
खुशी के नाम से भी अश्क आँखों में भर आते हैं।

(4)
वह ताइरे-असीर5 कहाँ जायें क्या करें,
आजाद हो के जिसको नसीब आशियाँ न हो।

 
(5)
वह काम कर बुलन्द हो जिससे मजाके-जीस्त6,
दिन जिन्दगी के गिनते नही माहो-साल में।

1.महवीयत - तल्लीनता, किसी के ख्याल में खो जाना 2.बेतहाशा - बहुत अधिक 3.साबिका - सम्बन्ध, लगाव 4. हमनशीं - साथ बैठने वाला, मित्र सभासद, मुहासिब।5. ताइरे-असीर - (पिंजड़े में) कैद पंछी 6.मजाके-जीस्त - जीवन की रसिकता