Last modified on 29 मार्च 2012, at 07:55

बायोडाटा लिखना / विस्साव शिम्बोर्स्का

Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:55, 29 मार्च 2012 का अवतरण ('विस्साव शिम्बोर्स्का क्या किया जाना है? आवेदन पत्...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

विस्साव शिम्बोर्स्का क्या किया जाना है? आवेदन पत्र भरोऔर नत्थी करो बायोडाटा जीवन कितना भी बडा हो बायोडाटा छोटा ही अच्छा माने जाते है। स्पष्ठ बढिया चुनिंदा तथ्यों को लिखने का रिवाज है लैडस्केपों की जगह ले लेते हैं पते लडखडाती स्मृति ने रास्ता बनाना होता है ठोस तारीखों के लिये। अपने सारे प्रेमों में से सिर्फ विवाह का जिक्र करो और अपने बच्चों में से सिर्फ उनका जो पैदा हुए तुम्हें कौन जानता है यह अधिक महत्वपूर्ण है बजाय इसके कि तुम किसे जानते हो यात्राऐ ब सवे जो विदेशो में की गई हों सदस्यताऐं कौन सी मगर किसलिए यह नहीं प्राप्त सम्मानों की सूची पर ये निही िकवे कैसे अर्जित किए गए लिखो इस तरह जैसे तुमने अपने आप से कभी बातें नहीं कीं और अपने आप को खुद से रखा हाथ भर दूर अपने कुत्ते बिल्लियों चिडियों धूलभरी निशानियों दोस्तो और सपनों को अनदेखा करो कीमत वह फालतू है और शीर्षक भी अब देखा जाए भीतर है क्या उसके जूते का साइज यह नहीं कि वह किस तरफ जा रहा है वह जिसे तुम मै कह देते हो और साथ में एक तस्वीर जिसमें दिख रहा हो कान उसका आकार महत्वपूर्ण है वह नहीं जो उसे सुनाई देता है और सुनने को है भी क्या? फकत कागज चिंदी करने वाली मशीनों की खटरपटर।