Last modified on 7 अप्रैल 2012, at 19:26

पन्द्रह साल / प्रभात

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:26, 7 अप्रैल 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रभात |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <Poem> कहाँ है...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कहाँ हैं वे हरी आँखें
गुलाबी होंठ
मीठी गीली आवाज़
बरखा ऋतु की पुरवाइयों-सी चाल-ढाल

कहाँ यह रूखा खुरदुरा-बेजान
कठोर, असुन्दर आदमी

वह जो प्राकृतिक रंग था त्वचा का उड़ गया था
एक और ही रंग की हो गई थी शरीर की चमड़ी
बीते पन्द्रह सालों की मृतता से बनी

बीते पन्द्रह सालों की जीवन्तता से बनी होती
यह चमड़ी
कोई और ही रंग होता इसका
लुभाता हुआ अपनी आब से अपनी प्रियता से

तब एक मलाल की तरह नहीं पुता होता चेहरे पर
काँ पच्चीस, कहाँ चालीस
तब यही छलकता होठों पर
चालीस की उम्र का भी कमबख़्त
एक अपनी ही तरह का असर
एक अपनी ही तरह का आकर्षण होता है

सुनिए तो यह किसकी नींद कराह रही है
कोई ज़रूरत नहीं थी मुझे इन पन्द्रह सालों की