Last modified on 11 अप्रैल 2012, at 12:53

चिमटा / नासिर अहमद सिकंदर

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:53, 11 अप्रैल 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नासिर अहमद सिकंदर |संग्रह=भूलवश औ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

काले रंग से बैर न हो यदि
जैसे चित्रकार नहीं करता बैर
तो इसे जी भर देखें
खुद देखेंगे आप-
अनगिन संवेदनाओं का जखीरा है यह
आइए उस वक्त देखें इसे
जब आग और हाथ के बीच
सेतू बना हो यह
यानी उस वक्त
जब गृहिणी के हाथ में हो इसके एक सिरे की पकड़
तब देखते बनेगी
इसके बल नाचती रोटी
इसे उस वक्त भी देखें जरूर
जब धुलने के लिए
कई चमकदार और आकृतिकार बर्तनों के बीच
बेडौल सा रखा हो यह
दो पैर आगे-पीछे
चलने को आतुर जैसे
वक्त-वक्त की बात है श्रीमन्
अब जरा पीछे चलें
हम घर परिवार वाले
आगे आ गये वक्त के
और अब देखें इसे
यह ईदगाह में
हामिद का मोल लिया हुआ भी है
जो मित्रों के खिलौनों के बीच
विजय घोष करता
दादी माँ की सवेदना में
शामिल होता है ।